रुड़की में 10 दिवसीय प्री थल सेना शिविर का शुभारंभ

Spread the love

शिविर का शुभारंभ आज ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर प्रभात भंडारी द्वारा किया गया। कर्नल अमन कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि कैडेट्स को इस कैंप में ड्रिल, मैप रीडिंग, टेंट पिचिंग, जेडीऑफअस व हेल्थ एंड हाइजीन आदि के बारे में विशेषज्ञों द्वारा ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी।

इस अवसर पर डिप्टी कैंप कमांडेंट कैप्टन आलोक कण्डवाल,कैम्प अदजुडेंट कैप्टन धर्म सिंह, कैंप क्वार्टर मास्टर सेकंड ऑफिसर पारस कुमार, सेकंड ऑफिसर आलोक भूषण, मीडिया प्रभारी थर्ड ऑफिसर अरुण कुमार, थर्ड ऑफिसर अनुज कुमार, सीटीओ उपासना, सीटीओ शाहिना प्रवीन, सीटीओ जसवंत सिंह आदि उपस्थित रहे।