होली पर बरेली से चलेगी 33 स्पेशल ट्रेनें
बरेली, 07 मार्च (हि.स.)। होली के मद्देनजर रेलवे ने बरेली रेलवे स्टेशन से 33 स्पेशल ट्रेनों के संचालन का फैसला लिया है। खासतौर पर दिल्ली और पंजाब से पूर्वांचल, बिहार, झारखंड और असम जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए ये ट्रेनें चलाई जाएंगी। जरूरत पड़ने पर रेलवे और अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी में है।
चीफ कमर्शियल इंस्पेक्टर सैयद इमरान चिश्ती ने शुक्रवार को बताया कि त्योहार को ध्यान में रखते हुए यात्रियों को सुविधा देने के लिए ट्रेनों का संचालन बढ़ाया गया है। साथ ही होल्डिंग एरिया भी बनाया गया है। भीड़ की संभावना काे देखते हुए क्राउड कंट्रोल की व्यवस्था की जा रही है।
उन्होंने बताया कि होली स्पेशल ट्रेनें जो बरेली से होकर चलेंगे उनमें 04026/25 दिल्ली रक्सौल दिल्ली, 04020/19 आनंद विहार बरौनी-आनंद विहार,04012/11 दिल्ली दरभंगा दिल्ली और 04024/23 दिल्ली वाराणसी दिल्ली हैं।
उन्होंने बताया कि होली के त्योहार पर घर लौटने की चाह में बड़ी संख्या में लोग ट्रेनाें की बुकिंग करा रहे हैं, जिससे ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है। यात्रियों से अपील की गई है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाएं और ट्रेन की स्थिति रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या ऐप से चेक करें। होली के दौरान यात्रा करने वाले यात्रियों को सलाह है कि वे समय से पहले अपने टिकट बुक कर लें और रेलवे ने जारी निर्देशों का पालन करें।
—————-