यूकेपीएससी : उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा 2 फरवरी से 5 फरवरी तक

Spread the love

यूकेपीएससी : उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा 2 फरवरी से 5 फरवरी तक

हरिद्वार, 31 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा (लिखित) 2024 दिनांक 2 फरवरी से 5 फरवरी तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के पत्रांक 303 दिनांक 17 जनवरी का हवाला देते हुए नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान ने बताया की उक्त परीक्षा दिनांक 02 फरवरी से 05 फरवरी तक दो सत्रों में आयोजित होगी। प्रथम सत्र प्रातः 9:00 से 12:00 बजे तक तथा दूसरा सत्र 2:00 बजे से 5:00 बजे तक होगा। जनपद हरिद्वार नगर क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न परीक्षा केन्द्र निर्धारित किए गए हैं। परीक्षा को नकल विहीन, सुव्यवस्थित, निर्विघ्न एवं शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टि से परीक्षा केन्द्रों के आस-पास 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू रहेगी। परीक्षा में अनुचित साधन इस्तेमाल करने वाले अभ्यर्थियों के खिलाफ उत्तराखंड नकल अध्यादेश के तहत कार्रवाई की जाएगी।