नव निर्वाचित कांग्रेस पार्षदों ने की महापौर से मुलाकात

Spread the love

नव निर्वाचित कांग्रेस पार्षदों ने की महापौर से मुलाकात

देहरादून, 13 फरवरी (हि.स.)। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के नेतृत्व में गुरुवार को महानगर कांग्रेस के पदाधिकारियों व कांग्रेस के नव निर्वाचित पार्षदों ने नगर निगम के नव निर्वाचित महापौर सौरभ थपलियाल से नगर निगम कार्यालय में मुलाकात की।

कांग्रेस ने महानगर से संबंधित समस्याओं को लेकर नव निर्वाचित मेयर को सात सूत्रीय मांगपत्र सौंपा। धस्माना ने महापौर को बधाई व शुभकामनाएं दी। महापौर सौरभ थपलियाल ने विश्वास दिलाया कि शहर की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। धस्माना ने कहा कि कांग्रेस पार्टी नगर निगम बोर्ड को सकारात्मक कार्यों में सहयोग व समर्थन करेगी किंतु विकास कार्यों व नागरिक सुविधाओं के मामले में लापरवाही बरती गई, तो कांग्रेस आंदोलन से भी पीछे नहीं हटेगी।