विदेश मंत्री ने की सिंगापुर के राष्ट्रपति से मुलाकात
नई दिल्ली, 13 जनवरी (हि.स.)। विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने बुधवार को सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम से मुलाकात की और उनसे विभिन्न विषयों पर बातचीत की।
विदेश मंत्री ने एक्स पर बताया कि उनके साथ सेमीकंडक्टर, औद्योगिक पार्क, कौशल, डिजिटलीकरण और व्यापार विकास में हमारे सहयोग पर चर्चा की। हम द्विपक्षीय संबंधों के 60 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं। हमें विश्वास है कि उनकी राजकीय यात्रा हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी में नई गति जोड़ेगी।
सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम 14-18 जनवरी तक भारत की राजकीय यात्रा पर आज नई दिल्ली पहुंचे। उनके साथ मंत्रियों, संसद सदस्यों और अधिकारियों सहित एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आया है। सिंगापुर के राष्ट्रपति के रूप में यह थर्मन शानमुगरत्नम की पहली भारत यात्रा है।
राष्ट्रपति थर्मन का गुरुवार को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में औपचारिक स्वागत किया जाएगा। अपनी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति थर्मन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के साथ चर्चा करेंगे। राष्ट्रपति मुर्मु उनके सम्मान में भोज का आयोजन भी करेंगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सिंगापुर के राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और कई अन्य भारतीय गण्यमान्य व्यक्ति भी राष्ट्रपति थर्मन से मुलाकात करेंगे।
राष्ट्रपति थर्मन 17-18 जनवरी 2025 को ओडिशा का भी दौरा करेंगे।
उल्लेखनीय है कि भारत और सिंगापुर के बीच मैत्री, विश्वास और आपसी सम्मान की लंबी परंपरा पर आधारित व्यापक सहयोग है। राष्ट्रपति थर्मन की यात्रा से द्विपक्षीय संबंधों को और गति मिलने की उम्मीद है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सितंबर 2024 की सिंगापुर यात्रा के दौरान दोनों देशों के संबंधों को व्यापक रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक बढ़ाया गया था।
उनकी राजकीय यात्रा भारत और सिंगापुर के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ के समारोह की शुरुआत भी करेगी।
—————