कुंभ श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस ट्रक से टकराई, लंदन के चार एनआरआई समेत 11 घायल

Spread the love

कुंभ श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस ट्रक से टकराई, लंदन के चार एनआरआई समेत 11 घायल

कानपुर, 16 फरवरी (हि.स.)। महाराजपुर थाना क्षेत्र स्थित केआईटी के सामने रविवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जहां राजधानी दिल्ली से प्रयागराज कुंभ स्नान कराने ले जा रही ट्रैवलर (मिनी बस) सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस घटना में ट्रैवलर सवार श्रद्धालुओं में चार एनआरआई समेत ग्यारह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए रामादेवी स्थित कांशीराम ट्रामा सेंटर पहुंचाया। यहां से सभी को बेहतर इलाज के लिए हैलट रेफर कर दिया गया है। जिनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है।

घटना में घायल हुए सभी रिश्तेदार हैं। यह सभी राजधानी दिल्ली से प्रयागराज स्नान करने जा रहे थे लेकिन महाराजपुर पहुंचते ही अचानक सड़क किनारे खड़े ट्रक से उनकी मिनी बस टकरा गयी। जिसमें चार एनआरआई समेत ग्यारह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद चारों तरफ चीख पुकार मच गयी। राहगीरों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाते हुए हाइवे पर लगे जाम को हटवाकर यातायात बहाल कराया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. हरिदत्त नेमी ने बताया कि सभी घायल आपस में रिश्तेदार हैं और उन्ही में चार एनआरआई हैं। घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को बेहतर उपचार हैलट अस्पताल में हाे रहा है।

घटना में घायल हुए लंदन में रहने वाले एनआरआई

1)- सुनील कुमार दास,

2-) अनीमा डे,

3)- राजीव दत्त

4)- शिभू

अन्य घायल

5)- शोभित दत्त (पश्चिम बंगाल)

6)- मुक्ता (दिल्ली)

7)- नवीन शर्मा (जलवा नगर नई बस्ती)

8)- प्रसनजीत (पश्चिम बंगाल)

9)- रजत दत्त ( पश्चिम बंगाल)

10)- शिवेल कुमार ( पश्चिम बंगाल)