इस बार का महाकुम्भ अद्भुत एवं अलौकिक : स्वामी चिदान्नद सरस्वती  

Spread the love

इस बार का महाकुम्भ अद्भुत एवं अलौकिक : स्वामी चिदान्नद सरस्वती  

अयोध्या, 17 फ़रवरी (हि.स.)। मैंने कई कुम्भ देखे हैं लेकिन इस बार का महाकुम्भ अद्भुत एवं अलौकिक है। उक्त बाते सोमवार को परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदान्नद सरस्वती ने महाकुम्भ के भव्य आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ में देश-विदेश से जो भी यहाँ आता है वो यहाँ कि व्यवस्थाओं को देख कर यही कहता है कि “अविश्वसनीय कुम्भ”।

महाकुम्भ कि पवित्रता बनाए रखने के लिए केंद्र सरकार, राज्य सरकार और प्रशासन ने उत्तम प्रबंध किये हैं।

उन्होंने स्वच्छता कर्मचारियों के समर्पण भाव को नमन करते हुए अन्य लोगों से कहा कि आइये हम इस महाकुम्भ को स्वच्छता से सजाएं।