आजाद समाज पार्टी के नेता  ने रची थी स्वयं के अपहरण की साजिश

Spread the love

आजाद समाज पार्टी के नेता  ने रची थी स्वयं के अपहरण की साजिश

-मकान के लिए पांच लाख खरीदने के लिए किया था अपहरण का नाटक

झांसी, 17 जनवरी (हि.स.)। सांसद चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी के विधान सभा क्षेत्र अध्यक्ष धर्मेन्द्र वाल्मीकि ने खुद ही अपहरण की साजिश रची थी। धर्मेन्द्र को मकान के पांच लाख रुपये देने थे, इसलिए अपहरण का नाटक किया। पुलिस ने कुछ ही घंटों में सर्विलांस की मदद से सकुशल बरामद कर लिया।

आजाद समाज पार्टी के गरौठा विधान सभा क्षेत्र अध्यक्ष धर्मेन्द्र वाल्मीकि के अपहरण किए जाने की सूचना परिजनों ने दी थी। पुलिस के मुताबिक धर्मेंद्र वाल्मीकि के पिता ने बताया कि बेटा सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकला था। उसके नंबर से एक व्हाट्सएप कॉल आया, जिसमें बदमाशों ने पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज करते हुए अपहृत की बरामदगी के लिए सर्विलांस व स्वाट टीम सहित कई टीमें बनाकर तलाश शुरू कर दी थी। सर्विलांस टीम को युवक के मोबाइल की लोकेशन बांदा जिले की मिली। लोकेशन ट्रेस करते पुलिस बांदा जिले में पहुंची और अपहृत धर्मेन्द्रवाल्मीकि को बरामद कर लिया।

एसपी गोपीनाथ सोनी ने बताया कि अपहृत युवक ने पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी व बच्चों के साथ में शिवाजी नगर झांसी में शिफ्ट होना चाहता था। जहां पर दो साल पूर्व मंगल कुशवाहा से एग्रीमेंट करवाया था, समय मार्च-2025 में समाप्त होने वाला था। उसके पांच लाख रुपये देना आवश्यक था। इसलिए अपने भाई व परिवार वालों को गुमराह करके अपने अपहरण की झूठी सूचना देकर पांच लाख की फिरौती मांगी थी। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।