राजकीय पॉलिटेक्निक बछेलीखाल के छात्रों ने किया गुरुकुल का भ्रमण
हरिद्वार, 19 फरवरी (हि.स.)। राजकीय पॉलिटेक्निक बछेलीखाल के छात्रों ने गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के भेषज विज्ञान विभाग का भ्रमण किया। इस शैक्षणिक दौरे का उद्देश्य छात्रों को औषधि निर्माण की प्रक्रियाओं और कार्यप्रणाली से अवगत कराना था।
भ्रमण के दौरान, भेषज विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. विपिन कुमार शर्मा ने छात्रों को औषधि विज्ञान के विभिन्न पहलुओं पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने औषधि निर्माण की तकनीक, गुणवत्ता नियंत्रण और सुरक्षा के विषयों पर विस्तार से चर्चा की। छात्रों को विभिन्न प्रक्रियाओं में उपयोग होने वाली अत्याधुनिक मशीनों और तकनीकों का व्यावहारिक प्रदर्शन भी दिखाया गया।
इस भ्रमण में विभाग के डॉ. आशीष पांडे, ओम प्रकाश जोशी, तरूण कुमार, रोहित भारद्वाज, विनोद नौटियाल डॉ. कपिल गोयल आदि शामिल थे। इन शिक्षकों द्वारा छात्रों को फार्मास्यूटिकल उद्योग की विभिन्न विधियों और अनुसंधान के नवीनतम आयामों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी तथा विभाग में काम आने वाले विभिन्न उपकरणों के बारे विस्तार से बताया गया। उन्होंने छात्रों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए औषधि निर्माण की वास्तविक चुनौतियों और करियर के संभावित अवसरों पर भी प्रकाश डाला।
छात्रों ने इस भ्रमण के समन्वयक शिक्षक अर्पित शर्मा ने इस कार्यक्रम को अत्यंत लाभकारी बताया और कहा कि इससे उन्हें करियर के प्रति नई दिशा मिली है। राजकीय पॉलिटेक्निक बछेलीखाल के प्रधानाचार्य ने इस भ्रमण की सराहना की और कहा कि इस तरह के शैक्षणिक दौरों से छात्रों की व्यवहारिक शिक्षा में निखार आता है।
यह भ्रमण छात्रों के लिए तकनीकी ज्ञान और व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने का एक अनूठा अवसर रहा, जिससे भविष्य में उनके पेशेवर जीवन को और मजबूती मिलेगी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति, कुलसचिव एवं संकाय के संकायाध्यक्ष ने छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
—————