किसान सभा ने शुरू किया धरना

Spread the love

किसान सभा ने शुरू किया धरना

गोपेश्वर, 23 फरवरी (हि.स.)। नोटिस वापस लिए जाने और काबिज भूमि का नियमितीकरण किए जाने के संबंध में उत्तराखंड किसान सभा ने सोमवार से तहसील थराली में कार्मिकों ने धरना दिया।

किसान सभा के सदस्य ग्रामीणों के साथ तहसील थराली पहुंचकर नारेबाजी की और धरने पर बैठ गए। बाद में पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी थराली के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है।

धरना दे रहे कौशल्या देवी, रमेश राम का कहना है कि चार से अधिक पीढ़ियों से उनका परिवार वन भूमि पर रह रहा है। अब अचानक उन्हें यहां से हटाये जाने का नोटिस दिया न्यायोचित नहीं है।

उन्होंने कहा कि जो लोग वन भूमि पर काबिज है वे सभी भूमिहीन परिवार है। ऐसे में उनके सामने बड़ा भारी संकट खडा हो गया है। उन्होंने सरकार से तुरंत नोटिस वापस लिये जाने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि जब तक उनके नोटिस वापस नहीं लिये जाते तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

धरना देने वालों में कौशल्या देवी, रमेश राम, सुरेंद्र राम, रघुवीर राम, सुरेश राम, मोहन राम, जगदीश राम, मदन मिश्रा आदि मौजूद थे।