राजगढ़ः जहरीली व कच्ची शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार

Spread the love

राजगढ़ः जहरीली व कच्ची शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार

राजगढ़,26 फरवरी (हि.स.)। शहर ब्यावरा थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर सरस्वती शिशु मंदिर के समीप व नगरपालिका के पीछे से दबिश देकर दो आरोपितों को पकड़ा और उनके कब्जे से 80 लीटर जहरीली व कच्ची शराब जब्त की, जिसकी कीमत 16 हजार रुपए बताई गई है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की।

थाना प्रभारी वीरेन्द्र सिंह धाकड़ ने बुधवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर बीती रात सरस्वती शिशु मंदिर के समीप व नगरपालिका के पीछे से दबिश देकर कालू (44)पुत्र अमीन पठान निवासी मातामंड ब्यावरा और दीपक(20)पुत्र प्रेमसिंह भिलाला निवासी जूना ब्यावरा को पकड़ा और उनके कब्जे से 80 लीटर जहरीली व कच्ची शराब जब्त की। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी वीरेन्द्रसिंह धाकड़, प्रआर.राधेश्याम दुगारिया, विजय मीना, आर.प्रधुम्मन, दिनेश किरार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

—————