तहसील और रोडवेज के पास नमो भवन बनाने की कवायद तेज

Spread the love

तहसील और रोडवेज के पास नमो भवन बनाने की कवायद तेज

हल्द्वानी, 27 फ़रवरी (हि.स.)। शहर में तहसील और रोडवेज के पास नमो भवन बनाने की कवायद तेज हो गई है। प्रशासन ने कार्यदायी संस्था यूयूएसडीए को टीपीनगर में अस्थायी बस अड्डा बनाने के लिए एनओसी सौंप दी है।

यूयूएसडीए के करीब 8 सौ करोड़ रुपये के विकास कार्यों की टेंडर प्रक्रिया शुरू होने के बाद प्रशासन ने यह अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी कर दिया। इस राशि से सड़कें बनाने के साथ ही यूटिलिटी डक्ट आदि जैसे कार्य किए जाने हैं। जानकारी देते हुए सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने बताया कि टीपीनगर में पूर्व से तय स्थान पर अस्थायी बस अड्डा बनेगा। इधर, रोडवेज देहरादून मुख्यालय से आई टीम ने बस अड्डे के लिए तय स्थान का जायजा लिया। इसके अलावा काठगोदाम में बन रहे हिल डिपो के कार्यों की प्रगति भी देखी। टीम में डीजीएम टेक्निकल भूपेंद्र कुशवाहा, एई पी.के. दीक्षित, हल्द्वानी डिपो के एआरएम संजय पांडे आदि मौजूद रहे।