विधानसभा में सोमवार को भी सार्वजनिक स्वास्थ्य अवसंरचना एवं स्वास्थ्य सेवाओं के प्रबंधन पर सीएजी की रिपोर्ट पर होगी चर्चा
नई दिल्ली, 2 मार्च (हि.स.)। दिल्ली विधानसभा सत्र में सोमवार को भी सार्वजनिक स्वास्थ्य अवसंरचना एवं स्वास्थ्य सेवाओं के प्रबंधन पर सीएजी की रिपोर्ट पर चर्चा जारी रहेगी।
इससे पहले शुक्रवार को मुख्यमंत्री द्वारा सीएजी की स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित रिपोर्ट सदन में प्रस्तुत करने के बाद उस पर चर्चा शुरू की गई थी।
इसमें भाजपा विधायकों ने सीएजी रिपोर्ट पर बोलते हुए कहा कि आआपा सरकार की स्वास्थ्य क्रांति केवल विज्ञापनों तक ही रही। उनकी स्वास्थ्य संबंधी योजनाएं विज्ञापनों में शुरू होकर खत्म भी हो गई। आआपा सरकार ने शिक्षा और स्वास्थ्य में बजट बढ़ाकर बंदरबांट की है। उन्होंने दिल्ली की जनता के पैसे को लूटने का काम किया है। आज भी दिल्ली सरकार के अस्पतालों में डाक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों और दवाइयों की भारी कमी है। कोरोना काल में केंद्र सरकार के स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दिए गए पैसा का उपयोग भी आआपा सरकार नहीं कर पाई।
उधर, दिल्ली में भाजपा की सरकार बनाने के बाद सभी विभाग सक्रिय दिखाई दे रहे हैं। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने दिल्ली में प्रदूषण को लेकर अधिकारियों के साथ शनिवार को बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने कहा कि 31 मार्च के बाद 15 साल पुरानी गाड़ियों को ईंधन नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार दिल्ली में बड़े होटलों, ऑफिस कॉम्प्लेक्स, दिल्ली एयरपोर्ट, बड़े निर्माण स्थल पर तुरंत एंटी-स्मॉग गन लगवाना अनिवार्य करने जा रही है। इसी तरह हम सभी व्यापारिक कॉम्प्लेक्स के लिए भी यह अनिवार्य करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण को लेकर दिल्ली की भाजपा सरकार गंभीर है।
इसके साथ-साथ दिल्ली में अब किसी भी व्यक्ति को भवन निर्माण के लिए दिल्ली पुलिस से अनुमति लेने की जरूरत नहीं वाले सर्कुलर से साफ है कि भाजपा सरकार दिल्लीवालों को राहत देने में जुटी हुई है।
—————