बछड़े का कटा सिर मिलने पर गौभक्तों मेें रोष, अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं, प्रदर्शन किया
जोधपुर, 6 मार्च (हि.स.)। माता का थान क्षेत्र में बछड़े का कटा हुआ सिर मिलने के खिलाफ गौ भक्तों ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया। साथ ही गौ वंश के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट सार्वजनिक करने और आरोपिताें की गिरफ्तारी की मांग का ज्ञापन सौंपा। गौ भक्त रोनक चौधरी ने बताया कि गाय के बछड़े का कटा हुआ शव मिलने के मामले में पुलिस प्रशासन द्वारा उचित कार्रवाई नहीं करने पर जनता में भारी आकोश व्याप्त है। पुलिस प्रशासन द्वारा इस संबंध में कोई उचित जवाब नहीं दिया जा रहा है और ना ही गाय के बछड़े की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक की जा रही है।
माता का थान थाना में मुकदमा दर्ज करवाने के बाद भी इस पर कार्रवाई नहीं हो रही है। गौ भक्तों ने पुन: मेडिकल बोर्ड गठित कर पोस्टमार्टम करवाने की भी मांग की है। मांगे नहीं मानने पर 48 घन्टे के बाद गौ भक्तों ने महापड़ाव की चेतावनी भी दी है। इस दौरान गौ भक्त दयालराम प्रजापत, सौरभ आचार्य, एडवोकेट राकेश रूणगतिया, सचिन आचार्य, रविन्द्रसिंह पवार, मनीषसिंह राठौड़, कपिलसिंह आदि मौजूद रहे।