एरच होली महोत्सव में रहेगी बुंदेली सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम, तैयार हुई रूपरेखा
झांसी, 7 मार्च (हि.स.)। योगी सरकार प्रदेश की सांस्कृतिक विरासतों को संरक्षण देकर उन्हें संवर्धित करने का काम कर रही है। झांसी के एरच कस्बे में हर साल होने वाले होली एरच महोत्सव के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा तय कर ली गई है। यहां 10 मार्च से 13 मार्च तक बुंदेली संस्कृति पर आधारित विभिन्न परंपरागत कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग, एरच महोत्सव समिति और श्री भक्त प्रहलाद जन कल्याण संस्थान संयुक्त रूप से इन कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे।
10 मार्च को शोभायात्रा से महोत्सव की शुरुआत होगी। उद्घाटन कार्यक्रम में वंदना कुशवाहा की टीम बुंदेली लोक नृत्य प्रस्तुत करेगी। शाम को अमित कुमार का दल भजन संध्या का कार्यक्रम प्रस्तुत करेगा। 11 मार्च को बुंदेली परंपरागत प्रतियोगिताओं के अंतर्गत झिझिया, टेसू, मामुलिया, रंगोली, निबंध, चित्रकला और बाद-विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इस दिन श्याम जादूगर का कार्यक्रम, प्रतिभागी सम्मान, कवि सम्मेलन और शिवानी शाक्या के दल का मयूर नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत होगा।
12 मार्च को खेलकूद प्रतियोगिताएं, प्रतिभागी सम्मान, अखिल भारतीय दंगल, चंद्र सिंह कुशवाहा का शास्त्रीय गायन, ओम प्रकाश के दल का लोक नृत्य और गोट गायन प्रस्तुत होगा। दिनांक 13 मार्च को ब्लड डोनेशन शिविर, बुंदेली व्यंजन प्रतियोगिताएं, रघुवीर यादव के दल द्वारा दिवारी पाई डंडा, संजो बघेल के दल द्वारा आल्हा एवं भजन गायक, प्रतिभागी सम्मान, श्री भक्त प्रहलाद प्रहलाद लीला मंचन का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा विशेष कार्यक्रम के रूप में प्रतिदिन सांयकालीन पवित्र बेतवा नदी की महाआरती एवं जन कल्याणकारी शिविर का आयोजन किया जाएगा।
—————