राजगढ़ः कपिल शर्मा बने प्रांत सहप्रचार प्रसार प्रमुख, अशोक गुप्ता को मिला विभाग मंत्री का दायित्व

Spread the love

राजगढ़ः कपिल शर्मा बने प्रांत सहप्रचार प्रसार प्रमुख, अशोक गुप्ता को मिला विभाग मंत्री का दायित्व

राजगढ़, 9 मार्च (हि.स.)। विश्व हिन्दू परिषद के मध्यभारत प्रांत की दो दिवसीय बैठक का आयोजन गुना जिले में 8 व 9 मार्च को किया गया, जिसमें आगामी छह माह के कार्यक्रमों की योजना बनाई गई साथ ही जिले से जुड़ी नवीन घोषणाएं की गई,बैठक में कपिल शर्मा को प्रांत सहप्रचार प्रसार प्रमुख और अशोक गुप्ता को राजगढ़ विभाग का मंत्री नियुक्त किया गया,जो साथ-साथ जिला अध्यक्ष के कार्यभार को भी संभालेंगे।

गुना में आयोजित विहिप की दो दिवसीय मध्यभारत प्रांत बैठक में केन्द्रीय संगठन महामंत्री नरेन्द्र परांडे,आरएसएस के क्षेत्र कार्यवाह अशोक अग्रवाल, आरएसएस के प्रांत प्रचारक विमल गुप्ता, क्षेत्र संगठन मंत्री जितेन्द्रसिंह,केन्द्रीय मंत्री अजय पारिख,प्रांत अध्यक्ष केएल शर्मा,प्रांत मंत्री राजेश जैन के मार्गदर्शन में प्रारंभ हुई। बैठक में आगामी छह माह के कार्यक्रमों की रुपरेखा बनाई गई, जिसमें श्रीराम जन्मोत्सव, विश्व हिन्दू परिषद स्थापना दिवस, डाॅ.अम्बेडकर जयंती,श्रीसीता नवमी, श्रीहनुमान जन्मोत्सव जैसे कार्यक्रम तहसील केन्द्रों पर आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया।

बैठक में विभाग मंत्री कपिल शर्मा को प्रांत सहप्रचार प्रसार प्रमुख का नवीन दायित्व मिला है वहीं ब्यावरा जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता को संगठन में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है, उन्हें विभाग मंत्री का दायित्व मिला है, जिसमें ब्यावरा, राजगढ़, सीहोर और बुधनी जिले उनके अधीन रहेंगे साथ ही वह जिलाध्यक्ष का कार्यभार भी संभालेंगे। संगठन की मजबूती और हिन्दू समाज की सेवा में उनके समर्पण को देखते हुए नवीन दायित्व सौंपा गया। गुप्ता के नेतृत्व में परिषद के कार्यों को अधिक प्रभावी रुप से आगे बढ़ाने की उम्मीद की गई है। बैठक में विहिप प्रांत संगठन मंत्री सुरेन्द्र चैहान, प्रांत उपाध्यक्ष पप्पू वर्मा, बजरंगदल के क्षेत्रीय संयोजक विश्ववर्धन भट्ट सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

—————