तेज रफ्तार इनोवा अनियंत्रित होकर पलटी, पिता-पुत्र की मौत
– सास-बहू गंभीर रूप से घायल
मीरजापुर, 15 मार्च (हि.स.)। वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक हादसे में तेज रफ्तार इनोवा कार अनियंत्रित होकर पलट गई। पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सास-बहू समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया।
वाराणसी के शिवपुर निवासी त्रिलोकीनाथ केशरी अपने परिवार के साथ सोनभद्र के ओबरा में बहू नेहा केशरी की विदाई कराने गए थे। शुक्रवार देर रात जब वे वाराणसी लौट रहे थे, तभी हनुमान घाटी के पास उनकी इनोवा कार अनियंत्रित होकर पलट गई।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने त्रिलोकीनाथ केशरी (60) और उनके पुत्र आदित्य कुमार केशरी (33) को मृत घोषित कर दिया। वहीं मंजू केशरी (त्रिलोकीनाथ की पत्नी) और नेहा केशरी (आदित्य की पत्नी) की हालत गंभीर होने पर उन्हें ट्रॉमा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया। प्राची केशरी (15) व निलांश उर्फ अनीश केशरी (8) का उपचार किया गया। प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ ने बताया कि हादसा लतीफपुर गांव के पास हुआ। दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।