गणतंत्र दिवस परेड के तैयारियों के लिए किया अंतिम पूर्वाभ्यास

Spread the love

गणतंत्र दिवस परेड के तैयारियों के लिए किया अंतिम पूर्वाभ्यास

नैनीताल, 24 जनवरी (हि.स.)। आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर ऐतिहासिक डीएसए मैदान में आयोजित होने वाली इस परेड के लिये तैयारी पूरी हो गयी है।

शुक्रवार को नैनीताल पुलिस की आठ टुकड़ियों व एनसीसी कैडेटों की एक टुकड़ी ने डमी मुख्य अतिथि के साथ गणतंत्र दिवस की परेड का पूरी वर्दी में अंतिम पूर्वाभ्यास किया। परेड में पुलिस अधीक्षक-अपराध डॉ. जगदीश चंद्रा, पुलिस क्षेत्राधिकारी सुमित पांडे व भूपेंद्र सिंह भंडारी के नेतृत्व में 176 पुलिस कर्मियों और 22 एनसीसी कैडेटों ने हिस्सा लिया। इस दौरान अग्निशमन बलों ने केसरिया, हरे व सफेद रंग के पानी की बौछारों से राष्ट्रध्वज का भी प्रदर्शन किया।