प्रेम नगर आश्रम में श्री खाटूश्याम लीला का आयोजन 8 फरवरी को

Spread the love

प्रेम नगर आश्रम में श्री खाटूश्याम लीला का आयोजन 8 फरवरी को

हरिद्वार, 28 जनवरी (हि.स.)। हरिद्वार वैश्य समाज की ओर से 8 फरवरी को यहां प्रेम नगर आश्रम में श्री खाटूश्याम लीला का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी मंगलवार को वैश्य समाज के महामंत्री सुयश अग्रवाल दी।

उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में पहली बार टीवी सीरियल महाभारत के कलाकारों एवं फिल्म जगत के संगीतज्ञों द्वारा बर्बरीक से खाटूश्याम बनने तक के सम्पूर्ण रोमांचकारी जीवन का सजीव नाट्य मंचन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि वैश्य समाज व खाटूश्याम परिवार से जुड़ी करीब 36 संस्थाएं मिल कर श्री खाटूश्याम लीला का आयोजन कर रही हैं। खाटू श्याम लीला के मंचन को देखने के लिए निशुल्क पास की व्यवस्था की गई है।

—————