टिकट चेकिंग में बीकानेर रेल मंडल का नया कीर्तिमान, बिना टिकट यात्रा पर कड़ी कार्रवाई
बीकानेर, 9 मार्च (हि.स.)। उत्तर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर रेल मंडल ने एक दिन में बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर नया रिकॉर्ड बनाया है। टिकट चेकिंग स्टाफ और वरिष्ठ अधिकारियों की स्क्वाड टीम ने सादुलपुर-रेवाड़ी, बठिंडा-हिसार, हिसार-रोहतक, भिवानी-रेवाड़ी सहित विभिन्न रूटों पर अभियान चलाकर बिना टिकट यात्रा के 844 मामले दर्ज किए, जो निर्धारित लक्ष्य से अधिक रहे।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक भूपेश यादव के अनुसार, इन 844 मामलों में 15 मामले धूम्रपान, गंदगी फैलाने और अधिक सामान ले जाने से जुड़े थे। इस कार्रवाई से बीकानेर मंडल को 8 मार्च 2025 को कुल 3,06,985 रुपये की आमदनी हुई। पिछले वर्ष इसी दिन 615 मामले दर्ज हुए थे, जिससे 2,32,185 रुपये की वसूली हुई थी। इस प्रकार, बीते वर्ष की तुलना में इस वर्ष 32.27 प्रतिशत अधिक राजस्व प्राप्त हुआ।
1 से 8 मार्च 2025 के दौरान टिकट चेकिंग से 22,85,162 रुपये की वसूली हुई, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह राशि 21,02,756 रुपये थी। यानी इस वर्ष 8.67 प्रतिशत अधिक राजस्व प्राप्त हुआ। इसी अवधि में बिना टिकट यात्रियों के 5,839 मामले दर्ज हुए, जबकि पिछले वर्ष यह संख्या 5,156 थी, जो 8.67 फीसदी अधिक है।
बीकानेर रेल मंडल बिना टिकट यात्रा पर सख्ती बरत रहा है और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे नियमों का पालन करें और जिम्मेदार यात्री बनें।
—————