एक्यूप्रेशर संस्थान ने महाकुम्भ को समर्पित किया ’आरोग्यम’ पुस्तक

Spread the love

एक्यूप्रेशर संस्थान ने महाकुम्भ को समर्पित किया ’आरोग्यम’ पुस्तक

महाकुम्भ नगर, 27 जनवरी (हि.स.)। महाकुम्भ क्षेत्र में एक्यूप्रेशर संस्थान द्वारा 30 शिविरों के माध्यम से श्रद्धालुओं का निःशुल्क उपचार किया जा रहा है। इसके अलावा आम जनमानस में एक्यूप्रेशर की अलख जगाने और स्व उपचार को प्रोत्साहित करने के लिए एक पुस्तक ‘आरोग्यम’ प्रकाशित की गई है, जो महाकुम्भ को समर्पित है। इस पुस्तक में वह जानकारियां दी गई हैं जिनसे कोई नया व्यक्ति भी कुछ प्राथमिक और आकस्मिक उपचार स्वयं कर सके।

यह पुस्तक प्रो जे पी अग्रवाल, प्रो रामकुमार शर्मा और प्रो उर्वशी उपाध्याय द्वारा तैयार की गई है। संस्थान के अध्यक्ष जे पी अग्रवाल का लक्ष्य है महाकुम्भ के दौरान अधिकाधिक लोगों तक इस विधा का लाभ और जानकारी पहुंचाई जा सके। इस प्रयास में शिविरों के अलावा मोबाइल शिविर जो मोटर साइकिल एवं अन्य वाहन के माध्यम से उन स्थानों पर पहुंच कर उपचार एवं जागरूकता पहुंचाने का है, जहां हमारे शिविर दूर हैं।

डॉ उर्वशी उपाध्याय ने बताया कि संस्थान के राष्ट्रीय समन्वयक एस के गोयल द्वारा महाकुम्भ के अवसर पर प्रतिदिन भंडारा भी आयोजित किया जा रहा है। वरिष्ठ उपचारक एम के मिढा एवं एम एम कूल ने बताया कि सेक्टर 19 तुलसी मार्ग स्थित मुख्य शिविर के माध्यम से सभी शिविरों पर उपचार व्यवस्था को नियन्त्रित किया जा रहा है। मेला में उपचार व्यवस्था के प्रभारी आलोक कमलिया ने बताया कि आज सभी शिविरों में उपचार प्राप्त करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 1600 से 1700 प्रतिदिन के आसपास बनी रही।

—————