सभी सनातनी कुंभ पहुंचकर स्नान कर अपना जीवन सफल बनायें:राजलक्ष्मी मंदा

Spread the love

सभी सनातनी कुंभ पहुंचकर स्नान कर अपना जीवन सफल बनायें:राजलक्ष्मी मंदा

कानपुर, 19 जनवरी (हि.स.)। महाकुंभ संगम स्नान लिए समाज को प्रेरित करने के उद्देश्य से आओ नहाओ का संदेश लेकर चार राज्यों के 36 जिलों से दो हजार किलोमीटर की यात्रा पर निकली राजमाता राजलक्ष्मी मंदा उर्फ बुलेट रानी रविवार को कानपुर से पावन नगरी चित्रकूट के लिए रवाना हुईं। सोमवार को उनकी यात्रा कुंभ नगरी प्रयागराज पहुंचकर समाप्त होगी।

इससे पहले राजलक्ष्मी मंदा उर्फ बुलेट रानी शनिवार को कानपुर पहुंची थी। यहां पर भाजपा कार्यकताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया था। रात्रि विश्राम के बाद रविवार सुबह जुलूस के रूप में भाजपा का झंडा दिखाकर उन्हें चित्रकूट के लिए रवाना किया गया। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य है कि दुनिया भर में मौजूद हिंदुओं को सनातन धर्म के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया है और इसके लिए महाकुंभ से अच्छा अवसर नहीं हो सकता है। जहां देश ही नहीं दुनिया भर से श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। अपनी इस यात्रा के माध्यम से उन्होंने शहर वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदू भक्ति में शक्ति है। धर्म और संस्कृति रक्षा के लिए सनातन धर्म आवश्यक है। युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अंकित गुप्ता के नेतृत्व में सैकड़ों मोटरसाइकिल और चार पहिया वाहनों के साथ बुलेट रानी को कानपुर की सीमा तक जलूस के रूप में ले जाया गया। राज लक्ष्मी की यह प्रेरणादायक यात्रा 20 जनवरी को संगम नगरी प्रयागराज पहुंचेगी। आज के इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल व दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम मौजूद रहे।

—————