बाइक सवार दोस्तों को अज्ञात वाहन ने रौंदा, एक की मौत, दूसरा गंभीर

Spread the love

बाइक सवार दोस्तों को अज्ञात वाहन ने रौंदा, एक की मौत, दूसरा गंभीर

मथुरा, 28 जनवरी(हि.स.)। हाईवे थाना क्षेत्र स्थित सतोहा निवासी बाइक सवार युवक और उसके साथी को बीतीरात जीएल बजाज के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

मंगलवार को थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही ने बताया कि गांव सतोहा स्थित श्रीजी वाटिका कॉलोनी के रहने वाले 27 वर्षीय सोनू सोमवार अपने साथी कन्हैया के साथ बाइक से कोसीकलां के लिए निकला था। कोसीकलां में उसे लाइट फिटिंग का कार्य करना था। कार्य समाप्त करने के बाद दोनों बाइक से बीतीरात घर लौट रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित जीएल बजाज कॉलेज के पास पहुंचे तभी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। दुर्घटना में सोनू की मौत हो गई, जबकि कन्हैया गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए निजी अस्पताल भेजने के साथ ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।