बायो-मेडिकल कचरे का सही प्रबंधन पर्यावरण संरक्षण और सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी : सिरसा

Spread the love

बायो-मेडिकल कचरे का सही प्रबंधन पर्यावरण संरक्षण और सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी : सिरसा

नई दिल्ली, 7 मार्च (हि.स.)। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि बायो-मेडिकल कचरे का सही प्रबंधन पर्यावरण संरक्षण और सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है। इसी क्रम में उन्होंने शुक्रवार को बायो-मेडिकल वेस्ट प्रबंधन जागरूकता कार्यशाला का उद्घाटन किया। यह कार्यशाला दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) और सेंटर फॉर ऑक्यूपेशनल एंड एनवायरनमेंटल हेल्थ (सीओईएच) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई। दिल्ली सचिवालय के ऑडिटोरियम में हुई इस कार्यशाला में सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बायो-मेडिकल कचरा प्रबंधन से जुड़े नियमों की जानकारी देना, उचित तरीके से निस्तारण को बढ़ावा देना और अस्पतालों को प्रभावी कचरा प्रबंधन नीतियां अपनाने के लिए प्रेरित करना था। इस दौरान बायो-मेडिकल कचरे के निपटान से जुड़े दिशानिर्देशों, महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं और सरकार द्वारा लागू नियमों पर चर्चा की गई। अपने सम्बोधन में मनजिंदर सिंह सिरसा ने स्वास्थ्य संस्थानों द्वारा जिम्मेदार तरीके से कचरे के निपटान के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि बायो-मेडिकल कचरे का सही प्रबंधन पर्यावरण संरक्षण और सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है। सरकार इस दिशा में अस्पतालों का पूरा सहयोग कर रही है, और इस तरह की कार्यशालाएं उन्हें जिम्मेदारी से कचरे के निपटान की प्रक्रिया अपनाने के लिए मार्गदर्शन देंगी।

कार्यशाला के दौरान यह बात सामने आई कि सारा बायो-मेडिकल कचरा हानिकारक नहीं होता लेकिन यदि हानिकारक और गैर-हानिकारक कचरे को अलग-अलग नहीं किया जाए, तो गैर-हानिकारक कचरा भी हानिकारक बन सकता है। यह न केवल पर्यावरण बल्कि लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक होता है।

इसलिए मंत्री ने वैज्ञानिक तरीके से बायो-मेडिकल कचरे के उचित छंटाई, संग्रहण और निस्तारण की आवश्यकता पर जोर दिया ताकि स्वास्थ्यकर्मियों और पर्यावरण पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों को कम किया जा सके। कार्यशाला के दौरान बताया गया कि दिल्ली ने पर्यावरण प्रबंधन में महत्वपूर्ण सुधार किए हैं। सरकार द्वारा निर्माण स्थलों पर धूल नियंत्रण, कचरा प्रबंधन नीतियां और सतत उपायों को बढ़ावा देने जैसे कई प्रयास किए जा रहे हैं। दिल्ली में वर्तमान में स्वास्थ्य संस्थानों से रोज लगभग 31 मीट्रिक टन बायो-मेडिकल कचरा उत्पन्न होता है। इसकी संभावित हानिकारक प्रकृति को देखते हुए, बायो-मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स 2016 के तहत सख्ती से पालन करने की आवश्यकता है। दिल्ली में वर्तमान समय में दो बायो-मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट केंद्र संचालित हैं, जिनकी कुल क्षमता 62.8 मीट्रिक टन प्रतिदिन है। इन केंद्रों की मदद से बायो-मेडिकल कचरे को नियंत्रित और पर्यावरण-सुरक्षित तरीके से निस्तारित किया जाता है। बायो मेडिकल वेस्ट कार्यशाला में इस बात पर चर्चा कि गई कि अनुचित तरीके से बायो-मेडिकल कचरे का निपटान करने से स्वास्थ्य और पर्यावरण पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है। इसके समुचित निस्तारण नहीं होने से वायु प्रदूषण के साथ साथ वाटर पॉल्यूशन की समस्या भी बढ़ सकती है। इस समस्या से निपटने के लिए संबंधित संस्थानों की नियमित निगरानी, समय-समय पर ऑडिट और बायो मेडिकल निस्तारण केंद्रों की क्षमता बढ़ाने की जरूरत है। इस कार्यशाला के दौरान बेहतरीन बायो-मेडिकल वेस्ट प्रबंधन करने वाले 20 सरकारी अस्पतालों को सम्मानित किया गया। इनमें स्वामी दयानंद अस्पताल (दिलशाद गार्डन) और बुराड़ी अस्पताल शीर्ष स्थान पर रहे। इन अस्पतालों को बेहतर बायो मेडिकल कचरा प्रबंधन और स्वच्छता बनाए रखने के लिए सम्मानित किया गया।

मंत्री ने कहा कि स्वच्छ और सुरक्षित पर्यावरण के लिए सभी स्रोतों से होने वाले प्रदूषण को नियंत्रित करना आवश्यक है। सरकार, स्वास्थ्य संस्थान और आम नागरिक सभी को मिलकर इस दिशा में कार्य करना होगा। सख्त नियमों का पालन और सामूहिक प्रयासों से ही हम एक स्वच्छ और स्वस्थ भविष्य की ओर बढ़ सकते हैं। इस कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग और पर्यावरण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, सरकारी अस्पतालों के प्रतिनिधि एवं अन्य विशेषज्ञ मौजूद रहे।

—————