राजगढ़ः कामखेड़ा बालाजी की पदयात्रा पर निकले गौशरण भक्त मंडल के सदस्य

Spread the love

मप्र विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से, स्पीकर तोमर ने लिया तैयारियों का जायजा

भोपाल, 09 मार्च (हि.स.)। मध्य प्रदेश की सोलहवीं विधानसभा का बजट सत्र सोमवार, 10 मार्च से शुरू हो रहा है। विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने रविवार को विधानसभा भवन पहुंचकर सत्र की तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सदन में बैठक व्यवस्था समेत अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह समेत अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

प्रमुख सचिव एपी सिंह ने बताया कि मप्र विधानसभा का बजट सत्र सोमवार, 10 मार्च से शुरू होकर आगामी 24 मार्च तक चलेगा। इस पद्रह दिवसीय सत्र में सदन की कुल नौ बैठकें होंगी। उन्होंने बताया कि बजट सत्र की अधिसूचना जारी होने से अब तक विधानसभा सचिवालय में तारांकित पश्न 1448 एवं अतारांकित प्रश्न 1491 कुल 2939 प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हई हैं, जबकि ध्यानाकर्षण की 118, स्थगन प्रस्ताव की एक, अशासकीय संकल्प की 24, शून्यकाल की 13 सूचनाएं प्राप्त हई हैं। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश की सोलहवीं विधानसभा का यह पंचम सत्र होगा।

बजट सत्र की शुरुआत सोमवार को राज्यपाल मंगुभई पटेल के अभिभाषण से होगी। इसके बाद अगले दिन 11 मार्च को प्रश्नकाल के बाद दूसरा राज्य सरकार द्वारा अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। इसी दिन राज्य का आर्थिक सर्वेक्षण भी प्रस्तुत किया जाएगा और इसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। वहीं, 12 मार्च को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा राज्य की मोहन यादव का सरकार का साल 2024-25 का बजट पेश करेंगे, जबकि 13 मार्च को प्रश्नकाल के बाद राज्यपाल के अभिभाषण और बजट पर चर्चा होगी। बजट के अगले दिन चर्चा होने के बाद 14 मार्च को होली, 15 मार्च को शनिवार और 16 मार्च को रविवार का अवकाश होगा।

बजट सत्र के दौरान 17 मार्च और 18 मार्च को बजट पर चर्चा होगी, जबकि 19 मार्च को रंगपंचमी की छुट्‌टी रहेगी। वहीं, 20 मार्च को प्रश्नकाल के बाद मांगों पर मतदान और बजट पर चर्चा होगी। 21 मार्च को प्रश्नकाल के बाद बजट पर चर्चा कराकर पारित किया जाएगा। इसके बाद अशासकीय संकल्प और विधेयक पेश किए जाएंगे। 22 और 23 मार्च को अवकाश के बाद 24 मार्च को प्रश्नकाल के बाद अन्य शासकीय काम होंगे और विधानसभा का सत्र खत्म हो जाएगा।