बाजपुर में सीएम धामी का रोड शो: भाजपा के पक्ष में जनता से मतदान की अपील

Spread the love

बाजपुर में सीएम धामी का रोड शो: भाजपा के पक्ष में जनता से मतदान की अपील

देहरादून, 19 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को बाजपुर नगरपालिका क्षेत्र में रोड शो और जनसभा आयोजित कर भाजपा के पालिकाध्यक्ष उम्मीदवार गौरव शर्मा और अन्य सभासद उम्मीदवारों के समर्थन में मतदान की अपील की।

फूलों से सजे वाहन में सवार मुख्यमंत्री का रोड शो रेलवे स्टेशन से शुरू होकर मुख्य बाजार और रामराज रोड मंडी तक संपन्न हुआ। सड़कों पर खड़ी भीड़ ने “धामी-धामी” के नारे लगाए, वहीं मुख्यमंत्री ने भी हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन किया।

कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच आयोजित इस रोड शो के बाद मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 23 जनवरी को कमल के फूल पर दिया गया हर वोट क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

इस अवसर पर लोकसभा सांसद अजय भट्ट, पूर्व सांसद बलराज पासी, पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय, राजेश कुमार, बलवीर सिंह, गोपाल समेत कई गणमान्य लोग एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।