काशीपुर में विकास की सौगात: मुख्यमंत्री ने 110.56 करोड़ की परियोजनाओं का किया शुभारंभ
देहरादून, 9 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर नगर निगम में आयोजित अभिनंदन समारोह के दौरान 110.56 करोड़ रुपये की लागत से 19 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इससे पहले काशीपुर में रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने 48.61 करोड़ रुपये की लागत से 7 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और 61.95 करोड़ रुपये की लागत से 12 विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि काशीपुर में “ट्रिपल इंजन” सरकार बनने के बाद यह उनका पहला दौरा है। उन्होंने काशीपुर नगर निगम चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के लिए जनता का आभार व्यक्त किया।मुख्यमंत्री ने कहा कि काशीपुर के समग्र विकास के लिए आज हमने 111 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया है, जो क्षेत्र की प्रगति में मील का पत्थर साबित होंगी।