गोपालगंज में 32.66 एकड़ भूमि पर बनेगा नया औद्योगिक क्षेत्र: सम्राट चौधरी

Spread the love

उन्होंने मंगलवार काे यहां कहा कि यह भूमि हस्तांतरण सशुल्क आधार पर किया जा रहा है, जिसकी कुल राशि 11.39 करोड़ (ग्यारह करोड़ उनतालीस लाख एक हजार सात सौ पचास) रुपये है। चौधरी ने कहा कि बियाडा को हस्तांतरित यह भूमि मौजा नोनापाकड़, थाना संख्या 70, खाता संख्या 167, खेसरा संख्या 01 में स्थित है और इसका रकबा 26.89 एकड़ है। वहीं दूसरी भूमि मौजा खिरीडीह, थाना संख्या 71, खाता संख्या 129, खेसरा संख्या 80 में स्थित है। इसका रकबा 5.77 एकड़ है। दोनों भूमि गैरमजरूआ परती कदीम श्रेणी की हैं। भूमि के मूल्य निर्धारण में 5,06,23,000 रुपये की सलामी राशि और 6,32,78,750 रुपये की पूंजीकृत व्यवसायिक लगान शामिल है।

उपमुख्यमंत्री चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार औद्योगिक विस्तार और विकास के लिए लगातार प्रयासरत है। यह निर्णय उसी दिशा में एक बड़ा कदम है। गोपालगंज में औद्योगिक क्षेत्र स्थापित किए जाने से जहां औद्योगिक विकास को नई गति मिलेगी , वहीं युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।