धराली आपदा: रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, आज सुबह 74 लोगों को सुरक्षित बचाया गया

Spread the love

उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से बताया गया कि यूसीएडीए, सिविल उड़ान शटल विमानों का परिचालन शुरू हो गया है। सुबह से ही 04 विमान उड़ान भर रहे हैं। यूकाडा के हेलीकॉप्टरों की ओर से रिजर्वेशन बेड़े के साथ काम किया जा रहा है। आज सुबह कुल 74 यात्री को रेस्क्यू किया गया है। हर्षिल से मातली 51 और मातली से हर्षिल 23 यात्रियों के अलावा खाद्य सामग्री पहुंचाई गई है।

सेना के जवान पूरी रात लिमचिगाढ़ में बैली ब्रिज बनाने के काम में जुटे रहे। एक चिनूक हेलीकॉप्टर ने जॉली ग्रांट से जेन सेट लेकर उड़ान भारी है। दूसरा चिनूक जनरेटर लेकर धरासू से हरसिल के लिए उड़ा है।

रेस्क्यू अभियान को गति देने और रेस्क्यू अभियान के लिए जरूरी लॉजिस्टिकल सपोर्ट प्रदान करने के लिए 03 चीता हेलीकॉप्टर जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे हैं। चीनूक से दो जेनरेटर हर्षिल पहुंचाए गए हैं।

एक जीपीआर, दो मेटल डिटेक्टर और सेना के जवानों को लेकर तीन हेलीकॉप्टरों ने हर्षिल के लिए जॉलीग्रांट से उड़ान भरी।