डीएम ने यात्रा से पूर्व सभी निर्माण कार्य और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के दिए निर्देश

Spread the love

डीएम ने यात्रा से पूर्व सभी निर्माण कार्य और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के दिए निर्देश

गोपेश्वर, 27 जनवरी (हि.स.)। चमोली जिले में आगामी चारधाम यात्रा को सरल, सुगम और सुरक्षित बनाने को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने यात्रा व्यवस्थाओं से जुड़े विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में पिछले यात्रा अनुभवों, मौजूदा व्यवस्थाओं के साथ ही बेहतर संचालन पर चर्चा की गई।

जिलाधिकारी ने कहा कि एनएचआईडीसीएल और बीआरओ को निर्देशित किया कि बदरीनाथ यात्रा मार्ग पर कमेडा से लेकर बदरीनाथ तक सड़क किनारे जहां पर भी अतिक्रमण है, उनको नोटिस जारी करते हुए यात्रा से पहले सभी अतिक्रमण हटाए जाए। सड़क किनारे मलबे को डंपिग जोन में डाले। एनएच, सिंचाई और नगर पालिका के अधिकारी संयुक्त रूप से गोपेश्वर से चमोली तक सड़क का निरीक्षण करें।

सड़क किनारे नाली को ठीक कराते हुए जाली लगाकर सड़क चौडी बनाई जाए। नाली का पानी सड़क पर न आए इसके लिए उचित उपाय किए जाए। लोनिवि को नंदप्रयाग-कोठियासैंण बाइपास चौडीकरण करने और नगर पालिका को कोठियासैंण में खाली स्थान पर पार्किंग निर्माण कराने के निर्देश दिए। यात्रा मार्ग पर सभी संवेदनशील स्थानों पर साइनबोर्ड, रिफ्लेक्टर, क्रैश बैरियर लगाए जाए। हाईवे पर स्लाइड जोन पर सुरक्षात्मक कार्यो की डीपीआर तैयार कर टेंडर करने और कार्य शुरू एवं पूर्ण होने की रिपोर्ट दें। जिलाधिकारी ने सड़क, पेयजल, विद्युत एवं यात्रा से जुड़े सभी विभागों को यात्रा रूट पर सेक्टर वाइज जेसीबी ऑपरेटर और विभागीय कार्मिकों की तैनाती करने और कार्मिकों नाम, नंबर की सूचना जिला कंट्रोल रूम और पुलिस विभाग को उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।

बदरीनाथ धाम सहित सभी यात्रा पड़ावों और यात्रा रूट पर पेयजल, विद्युत, शौचालय एवं पार्किंग की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। धाम में निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था की जाए। धाम में क्षतिग्रस्त एसटीपी और पेयजल लाइन ठीक कराने के लिए आवश्यक तैयारी की जाए। मंदिर समिति को धाम में श्रद्धालुओं के लिए मंदिर आने जाने वाले पैदल को दुरुस्त करने के साथ ब्रह्मकपाल के पास नदी किनारे लोहे की मोटी चेन लगाने को कहा।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि यात्रा से पहले ट्रैफिक मैनेजमेंट, नए पार्किंग स्थलों का चयन, आवास एवं यात्रियों की सुविधा के लिए साइनेज के साथ संचार व्यवस्था को सुदृढ किया जाए। स्वास्थ्य विभाग को बदरीनाथ तथा हेमकुंड यात्रा मार्ग पर बेसिक मेडिकल उपकरणों सहित चिकित्सकों की तैनाती के लिए अभी से प्लान तैयार करने को कहा। बैठक में पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार, एसडीएम आरके पांडेय, एसडीएम एसीएस वशिष्ठ, जिला पर्यटन अधिकारी बृजेन्द्र पांडेय, अधिशासी अभियंता राजवीर सिंह चौहान, अधिशासी अभियंता एसके श्रीवास्तव, ईओ बदरीनाथ सुनील पुरोहित आदि मौजूद रहे।