शिक्षा मंत्री ने सुदूर राठ क्षेत्र के पाबाै में सुनी जन समस्याएं

Spread the love

शिक्षा मंत्री ने सुदूर राठ क्षेत्र के पाबाै में सुनी जन समस्याएं

पौड़ी गढ़वाल, 18 मार्च (हि.स.)। कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के पाबौ में आयोजित आयोजित बहुउद्देशीय शिविर, जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जल्द ही लोगों की समस्याएं हल करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट, विकलांग सर्टिफिकेट व आर्थिक सहायता के चैक भी वितरण किए।

शिविर में कैबिनेट मंत्री डा.धन सिंह रावत ने कहा कि बहुद्देशीय शिविर लगाने का मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याएं मौके पर ही हल करना है। इस दौरान उन्होंने खिर्सू के चौबट्टा में पार्किंग स्थल का निरीक्षण कर जनसंपर्क किया। कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में पार्किंग बनाने का कार्य किया जा रहा है। पाबौ के राजकीय पॉलिटेक्निक चोपड्यूं का निरीक्षण करते हुए उन्होंने छात्र-छात्राओं से मिलकर शिक्षा की गुणवत्ता पर चर्चा करते हुए पुस्तकालय व कक्षाओं का निरीक्षण भी किया।

राइंका चोपड़ियू के विज्ञान भवन प्रयोगशाला का शिलांयास करते हुए उन्होंने कहा कि यहां के छात्रों को विज्ञान प्रयोगशाला बनने से लाभ मिलेगा। कहा कि आज का बच्चा कल का भविष्य है इसी के दृष्टिकोण से स्कूलों में हर प्रकार की सुविधा छात्र-छात्राओं को दी जा रही हैं। इसके बाद पाबों मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का काम करे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष कमल किशोर रावत, पाबों मंडल के अध्यक्ष हेमंत, पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेंद्र भंडारी, नरेंद्र प्रसाद टम्टा, गुलाब सिंह आदि मौजूद रहे।