राजगढ़ः कीटनाशक दवा पीने से युवती की मौत
राजगढ़, 11 फरवरी (हि.स.)। देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र के ग्राम मोया में रहने वाली 18 वर्षीय युवती ने सोमवार की रात अज्ञात कारणों के चलते घर में रहते हुए गेहूं में छिड़काव करने वाली दवा पी ली, जिससे उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार, बीती रात ग्राम मोया निवासी 18 वर्षीय रवीना पुत्री भारतसिंह वर्मा ने घर में रहते हुए गेहूं में छिड़काव करने वाली दवा पी ली। गंभीर हालत में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवती ने किन हालातों के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया, इसका वास्तविक कारण पता नही लग सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
—————