पूर्व प्राचार्य प्रो. चौहान को कॉलेज के शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने दी श्रद्धाजंलि
हरिद्वार, 7 मार्च (हि.स.)। एसएमजेएन महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रसिद्ध शिक्षाविद्, समाजसेवी तथा पत्रकार प्रो. पी एस चौहान के आकस्मिक निधन पर आयोजित शोक सभा में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महन्त रविन्द्र पुरी महाराज ने कहा कि प्रो. पीएस चौहान के उत्कृष्ट अकादमिक कैरियर व महाविद्यालय हेतु किये गये कार्यों हेतु उन्हें सदैव याद किया जायेगा।
कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि प्रेस क्लब हरिद्वार के पूर्व अध्यक्ष, प्रसिद्ध शिक्षाविद् व समाजसेवी, महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रो. पी.एस. चौहान के आकस्मिक निधन से महाविद्यालय परिवार को बहुत बड़ी क्षति हुई है। उन्होंने बताया कि वर्ष 1998 में महाविद्यालय के प्राचार्य पद से सेवानिवृत्ति के बाद समाचार पत्र दैनिक भास्कर, स्टैटस मैन और द टाईम्स आफ इंडिया में संवाददाता के रूप में कार्य किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु ‘गणेश शंकर विद्यार्थी’ सम्मान से सम्मानित भी किया जा चुका है। वे 87 वर्ष के थे। आज उनका अंतिम संस्कार कनखल स्थित शमशान घाट पर वैदिक रीति के साथ किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं, शिक्षकों,पत्रकारों, समाजसेवियों व राजनेताओं ने उनको अंतिम विदाई देते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए।