स्वास्थ्य मितानिन संघ ने की अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा, चरणबद्ध होगा प्रदर्शन

Spread the love

स्वास्थ्य मितानिन संघ की प्रवक्ता सपना चौबे ने जानकारी दी है कि, 7 अगस्त को रायपुर संभाग, 8 अगस्त को दुर्ग संभाग, 9 अगस्त को बिलासपुर संभाग, 10 अगस्त को सरगुजा संभाग, 11 अगस्त को बस्तर संभाग की मितानिनें एकजुट होकर सरकार से अपना हक मांगेंगी।

प्रवक्ता सपना चौबे ने कहा कि, वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में सरकार ने अपने घोषणा पत्र में यह स्पष्ट वादा किया था कि मितानिन, मितानिन प्रशिक्षक, हेल्प डेस्क फैसिलिटेटर और ब्लॉक कोऑर्डिनेटरों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अंतर्गत शामिल किया जाएगा। लेकिन अब तक उस वादे को अमलीजामा नहीं पहनाया गया।”हम अपने सम्मान, स्थायित्व और भविष्य के लिए सड़कों पर उतरने को मजबूर हैं।