हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव कुमार शर्मा के निधन पर शोक सभा आयोजित

Spread the love

हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव कुमार शर्मा के निधन पर शोक सभा आयोजित

नैनीताल, 6 मार्च (हि.स.)। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन सभागार में बुधवार को हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव कुमार शर्मा के आकस्मिक निधन पर शोक सभा आयोजित की गई। अधिवक्ताओं एवं गणमान्य व्यक्तियों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

लो ब्लड प्रेशर से हुआ निधन63 वर्षीय राजीव कुमार शर्मा तल्लीताल स्थित मेविला कम्पाउंड में निवास करते थे। उन्हें ‘लो ब्लड प्रेशर’ की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्हें बचाया नहीं जा सका। उनकी पत्नी प्रो. नीता बोरा शर्मा डीएसबी परिसर, नैनीताल की परिसर निदेशक हैं, जबकि उनके पुत्र अभी अध्ययनरत हैं। उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को पाइंस स्थित श्मशान घाट में संपन्न हुआ।

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन समेत कई संगठनों ने जताया शोकउनके निधन पर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, जिला बार एसोसिएशन, कूटा अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी, महासचिव डॉ. विजय कुमार सहित कूटा के प्रो. मनोज बिष्ट, प्रो. रजनीश पांडे, प्रो. आरसी जोशी, प्रो. संजय पंत एवं डीएसबी परिसर के गुरुजनों व कर्मचारियों ने गहरा शोक व्यक्त किया।

शोक सभा में अधिवक्ताओं की उपस्थितिशोक सभा के अवसर पर बार अध्यक्ष दुर्गा सिंह मेहता, महासचिव वीरेंद्र सिंह रावत, प्रेम सिंह सौन, एसएस यादव, भूपेंद्र प्रसाद, गौरव कुमार, डीके जोशी, बीएस नेगी, नवीन जोशी, योगेश पचोलिया, तरूण टाकुली, जयंत साह, अक्षय लटवाल, रवी शंकर कांडपाल, प्रभा नैथानी, अविदित नौलियाल, गौरव पवार, विशाल, मंजू बहुगुणा सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे।