विधानसभा उपाध्यक्ष ने रेणुका बांध विस्थापित परिवारों में वितरित किए पहचान पत्र

Spread the love

विधानसभा उपाध्यक्ष ने रेणुका बांध विस्थापित परिवारों में वितरित किए पहचान पत्र

नाहन, 07 मार्च (हि.स.)। विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने आज रेणुका विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत दीद बगड़ में रेणुका बांध परियोजना द्वारा पुनर्वास एवं पुनर्स्थापना योजना के तहत आयोजित एक दिवसीय स्वास्थ्य एवं कृषि जागरूकता शिविर में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन योजना एक ऐसी परियोजना है जिसमें बहुत कम परिवार प्रभावित हुए है।

उन्होंने कहा कि इस इस योजना में जो कमियां थी उसमें हमने बहुत सुधार किया है। उन्होंने कहा कि इस योजना में अभी और बदलाव किया जाना बाकी है जिसके लिए एक कमेटी का गठन करने के उपरांत मुख्यमंत्री से वार्ता की जाएगी।

उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि रेणुका बांध विस्थापित परिवारों को अन्य राज्यों के विस्थापित परिवारों की तरह ही फायदा मिले, इसी दिशा में हम कार्य करेंगे।

उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की सभी सड़के विधायक निधि से बनाई गई है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इस क्षेत्र में एक विद्युत परियोजना आरंभ की जाएगी। इसके उपरांत इस क्षेत्र में विद्युत की कोई समस्या नहीं होगी।

इस अवसर पर विधानसभा उपाध्यक्ष ने रेणुका बांध परियोजना के अधिसूचित प्रभावित परिवारों के 105 लोगों को पहचान पत्र वितरित किए।

—————