भारत ने आयरलैंड को 6 विकेट से हराया

Spread the love

भारतीय महिला टीम ने आयरलैंड को 6 विकेट से हराकर वनडे सीरीज के पहले मैच में जीत हासिल की। आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 238 रन बनाए, जिसमें कप्तान गैबी लुइस ने 92 रन की शानदार पारी खेली। इसके जवाब में, भारतीय टीम ने 34.2 ओवर में 241 रन बनाकर लक्ष्य हासिल किया, जिसमें प्रतिका रावल ने अपने करियर की दूसरी हाफ सेंचुरी लगाई और तेजल हसनबीस ने नाबाद 53 रन बनाए।

स्मृति मंधाना ने वनडे में सबसे तेज 4000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड बनाया, जो उन्हें इस मुकाम पर पहुंचने वाली दुनिया की 15वीं और मिताली राज के बाद दूसरी भारतीय बनाता है। मंधाना ने 29 बॉल पर 41 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल था। हरलीन देयोल ने 20 और जेमिमा रोड्रिग्स ने 9 रन की पारी खेली, लेकिन दोनों को ऐमी मागुइरे ने आउट किया।

प्रतिका रावल और तेजल हसनबीस ने चौथे विकेट के लिए सेंचुरी पार्टनरशिप की, जिसमें प्रतिका ने 96 बॉल पर 89 रन बनाए और तेजल ने 46 बॉल पर 53 रन बनाए। आयरलैंड की कप्तान गैबी लुइस ने 92 रन बनाए, जिसमें 15 चौके शामिल थे, और लिआ पॉल ने 73 बॉल पर 59 रन बनाए। भारत की तरफ से प्रिया मिश्रा ने 2 विकेट लिए, जबकि दीप्ति शर्मा, तितास साधु और सयाली सतघरे को 1-1 विकेट मिला।

दोनों टीमों की प्लेइंग-XI में भारत की तरफ से स्मृति मंधाना (कप्तान), प्रतीका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, तेजल हसबनीस, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, सयाली सतघरे, साइमा ठाकोर, प्रिया मिश्रा और तितास साधु शामिल थे, जबकि आयरलैंड की तरफ से गैबी लुईस (कप्तान), सारा फोर्ब्स, ऊना रेमंड-होए, ओर्ला प्रेंडरगैस्ट, लौरा डेलानी, लिआ पॉल, क्रिस्टीना कूल्टर रीली (विकेट कीपर), अर्लीन केली, जॉर्जिना डेम्पसे, फ्रेया सार्जेंट बॉलिंग और ऐमी मागुइरे शामिल थे। दूसरा वनडे मुकाबला रविवार 12 जनवरी को सुबह 11 बजे से राजकोट में खेला जाएगा।