जनसुनवाई में एक आवेदक द्वारा बताया गया कि उसने अपना मकान दो वर्ष पहले एक व्यक्ति को किराए पर दिया था, किरायेदार द्वारा पिछले कई महीनों से किराया नहीं दिया जा रहा है। अपर कलेक्टर बैनल द्वारा संबंधित क्षेत्र के एसडीएम को जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं, काजी पलासिया पंचायत के कुछ रहवासी आवेदन लेकर आए थे कि उनके क्षेत्र में ड्रेनेज की समस्या उत्पन्न हो रही है, वहां के रास्ते से आने जाने में दिक्कत हो रही है। अपर कलेक्टर ने इसके लिए पीडब्ल्यूडी द्वारा वहां सड़क बनाने और उसके चौड़ीकरण के बाद नाली बनाने की जानकारी आवेदकों को दी।
ऐसा ही एक आवेदक जलोदिया पंचायत का भी आया जिनके क्षेत्र में जल निकासी की समस्या थी, जिसके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारी को दूरभाष पर समस्या के जल्द निराकरण के निर्देश दिए गए। एक आवेदक ने बताया कि नियोजक संस्थान द्वारा उसका वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है। बैनल ने श्रम विभाग के अधिकारी को तथा संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार को उस संस्थान से नियमानुसार वेतन दिलाने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में मुख्य रूप से जमीन, संपत्ति, पारिवारिक विवाद, निजी भूमि पर अतिक्रमण, मकान पर किराएदारों का कब्जा, दिव्यांगजन को साइकिल की सहायता आदि से संबंधित आवेदन आए। आवेदकों की सुनवाई आज अपर कलेक्टर रोशन राय सहित अन्य विभागीय अधिकारियों द्वारा भी की गई। साथ ही जनसुनवाई में आये पारिवारिक विवादों को सुलझाने के लिए उन्हें मध्यस्थता का केंद्र में प्रेषित किया गया, ताकि आपसी सुलह, समझौते से पारिवारिक विवाद आसानी से सुलझ जाए। कुछ ऐसे आवेदक आए जिन्हें इलाज के लिए आर्थिक सहायता चाहिए थी, उन्हें रेडक्रॉस से आर्थिक सहायता दिलाई गई। जनसुनवाई में आज कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में अन्य विभागीय अधिकारियों द्वारा भी बड़ी संख्या में आवेदकों की समस्याओं को सुना गया और उनका निराकरण किया गया।