राजगढ़ः बस की टक्कर से बाइक सवार दो व्यक्ति घायल, हालत गंभीर
राजगढ़,19 फरवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर पचोर थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर ग्राम पटाड़िया जोड़ के समीप सदगुरु ढाबा के सामने इंदौर से नरसिंहगढ़ की तरफ जा रही तेज रफ्तार चार्टेड बस ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
पुलिस के अनुसार हाइवे स्थित ग्राम पटाड़िया जोड़ के समीप सदगुरु ढाबा के सामने इंदौर से नरसिंहगढ़ की तरफ जा रही तेज रफ्तार चार्टेड बस ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार ग्राम सोनखेड़ा निवासी बीरम सिंह और जगदीश सिंह गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे एम्बुलेंस वाहन की मदद से घायलों को पचोर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
—————