इंडियन सुपर लीग 2024-25 का प्लेऑफ शेड्यूल घोषित, 12 अप्रैल को होगा फाइनल
नई दिल्ली, 15 मार्च (हि.स.)। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) ने शनिवार को 2024-25 सीजन के प्लेऑफ के कार्यक्रम की घोषणा कर दी। लीग चरण 12 मार्च 2025 को समाप्त हुआ। नॉकआउट मुकाबले 29 और 30 मार्च को खेले जाएंगे। सेमीफाइनल दो लेग में 2-3 अप्रैल और 6-7 अप्रैल को आयोजित किए जाएंगे, जबकि फाइनल 12 अप्रैल को होगा।
मोहन बागान सुपर जाइंट ने रचा इतिहास
मोहन बागान सुपर जाइंट ने लगातार दूसरी बार लीग शील्ड जीतकर इतिहास रच दिया है। यह उपलब्धि हासिल करने वाली वह आईएसएल की पहली टीम बन गई है। मोहन बागान के अलावा, एफसी गोवा (दूसरे), बेंगलुरु एफसी (तीसरे), नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी (चौथे), जमशेदपुर एफसी (पांचवें) और मुंबई सिटी एफसी (छठे) ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है।
प्लेऑफ प्रारूप
तीसरे से छठे स्थान पर रहने वाली टीमें नॉकआउट मुकाबलों में आमने-सामने होंगी। इन मैचों के विजेता मोहन बागान और एफसी गोवा के खिलाफ सेमीफाइनल खेलेंगे, जिन्होंने सीधे अंतिम चार में जगह बनाई है। सेमीफाइनल होम और अवे फॉर्मेट में होंगे। कुल स्कोर के आधार पर फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली दो टीमें 12 अप्रैल को भिड़ेंगी। फाइनल मुकाबला लीग टेबल में उच्च रैंक वाली टीम के होम ग्राउंड पर खेला जाएगा।
प्लेऑफ शेड्यूल
मार्च 29: नॉकआउट 1 – बेंगलुरु एफसी (होम) बनाम मुंबई सिटी एफसी।
मार्च 30: नॉकआउट 2 – नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी (होम) बनाम जमशेदपुर एफसी।
अप्रैल 2: सेमीफाइनल 1 (पहला लेग) – नॉकआउट 1 के विजेता (होम) बनाम एफसी गोवा।
अप्रैल 3: सेमीफाइनल 2 (पहला लेग) – नॉकआउट 2 के विजेता (होम) बनाम मोहन बागान।
अप्रैल 6: सेमीफाइनल 1 (दूसरा लेग) – एफसी गोवा (होम) बनाम नॉकआउट 1 के विजेता।
अप्रैल 7: सेमीफाइनल 2 (दूसरा लेग) – मोहन बागान (होम) बनाम नॉकआउट 2 के विजेता।
अप्रैल 12: फाइनल – सेमीफाइनल 1 के विजेता बनाम सेमीफाइनल 2 के विजेता।
—————