जेरी होलनेस बने भारतीय महिला 400 मीटर टीम के मुख्य कोच
नई दिल्ली, 29 जनवरी (हि.स.)। प्रसिद्ध जमैका एथलेटिक्स कोच जेरी ली होलनेस को भारतीय महिला 400 मीटर टीम का नया कोच नियुक्त किया गया है। ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप के कई पदक विजेताओं को प्रशिक्षित कर चुके होलनेस ने भारतीय एथलेटिक्स सेट-अप में शामिल होकर कार्यभार संभाल लिया है।
सोमवार को होलनेस केरल के तिरुवनंतपुरम स्थित लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय (एलएनसीपीई) में राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र (एनसीओई) में शामिल हुए। उनका कार्यकाल प्रारंभ में 2026 तक होगा और उनके प्रदर्शन मूल्यांकन के बाद इसे बढ़ाने पर विचार किया जाएगा।
65 वर्षीय अनुभवी कोच भारतीय महिला धावकों हिमा दास, सुभा वेंकटेशन, रूपल, किरण पहल और विथ्या रामराज को प्रशिक्षण देंगे। उन्होंने स्टाशुक वैलेरी की जगह ली है, जो पेरिस ओलंपिक तक इस पद पर थे।
होलनेस की नियुक्ति भारतीय एथलेटिक्स के लिए एक बड़ा कदम माना जा रहा है। उनकी नियुक्ति से कुछ दिन पहले ही रूसी दिग्गज सर्गेई मकरोव अलेक्जेंड्रोविच को भाला फेंक कोच के रूप में नियुक्त किया गया था। हालांकि, भारत के स्टार एथलीट और दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा मुख्य रूप से अपने कोच जान जेलेज़नी के मार्गदर्शन में ही प्रशिक्षण लेंगे।
होलनेस ने अपने करियर में कई शीर्ष धावकों को कोचिंग दी है, जिनमें ओलंपिक चैंपियन एलेन थॉम्पसन और नेस्टा कार्टर शामिल हैं। थॉम्पसन ने 2016 और 2020 ओलंपिक में महिलाओं की 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीते थे, जबकि कार्टर 2012 ओलंपिक में 4×100 मीटर रिले स्वर्ण विजेता टीम का हिस्सा थे, जिसमें दिग्गज धावक उसैन बोल्ट भी शामिल थे।
होलनेस जमैका के मैंडविले स्थित प्रसिद्ध मैनचेस्टर हाई स्कूल में ट्रैक और फील्ड के मुख्य कोच के रूप में भी काम कर चुके हैं। इसके अलावा, उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात और केमैन द्वीप समूह में भी कोचिंग की है।
भारतीय एथलेटिक्स संघ (एएफआई) को उम्मीद है कि होलनेस की विशेषज्ञता से भारतीय महिला धावकों के प्रदर्शन में सुधार होगा और वे आगामी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करेंगी।
—————