शाहरुख-रानी की जीत पर काजोल ने जताई खुशी

Spread the love

इस वक्त एक्ट्रेस काजोल बेहद गर्वित और खुश हैं, क्योंकि उनके सबसे करीबी दोस्त शाहरुख़ खान को फिल्म ‘जवान’ के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला है। अपनी खुशी जाहिर करते हुए काजोल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ‘जवान’ का पोस्टर शेयर किया और लिखा, “इस बड़ी जीत पर ढेर सारी बधाई!” आगे काजोल ने एक ही पोस्ट में करण जौहर को खास अंदाज़ में बधाई दी। उन्होंने लिखा, “करण, तुम्हारा नाम हर एंटरटेनमेंट स्पेस पर चमक रहा है। रानी, तुमने तो अपनी गहराई और जुनून से हर किसी का दिल छू लिया है।”

करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को खूबसूरत प्रस्तुतिकरण और शानदार कोरियोग्राफी के लिए खासा सराहा गया है। यह फिल्म सिर्फ एक विजुअल ट्रीट नहीं, बल्कि भावनाओं, ड्रामा और एंटरटेनमेंट का बेहतरीन मिश्रण साबित हुई। बॉक्स ऑफिस पर इसकी सफलता के साथ-साथ इसे आलोचकों से भी खूब तारीफ मिलीं।__________