(अपडेट) 125 किलो चांदी से बने रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण करेंगे श्यामधणी

Spread the love

(अपडेट) 125 किलो चांदी से बने रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण करेंगे श्यामधणी

सीकर, 9 मार्च (हि.स.)। खाटू में सोमवार को एकादशी के अवसर पर भव्य मेले का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान बाबा खाटूश्याम की रथ यात्रा निकाली जाएगी, जो इस बार विशेष रूप से भक्तों के आकर्षण का केंद्र होगी। पहली बार बाबा श्याम 125 किलो चांदी से बने भव्य रथ पर नगर भ्रमण करेंगे। इस जीप के आकार की विशेष गाड़ी को रथ के रूप में तैयार किया गया है।

फाल्गुन मेले का उल्लास चरम पर पहुंच चुका है। रविवार को मेले के 10वें दिन लाखों श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन के लिए खाटू पहुंच रहे हैं। भक्तों की भारी भीड़ के कारण मंडा मोड़ से लेकर हनुमानपुरा तिराहे तक वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है।

फाल्गुन एकादशी के दिन, सुबह श्याम मंदिर से रथ यात्रा की शुरुआत होगी। यह यात्रा प्राचीन श्याम कुंड, अस्पताल चौराहा, पुराना बस स्टैंड होते हुए मुख्य बाजार से गुजरकर कबूतर चौक पर संपन्न होगी। हर साल फाल्गुन मेले के दौरान पुराने रथ में समस्याएं आ रही थीं, जिसके चलते इस बार नया चांदी का रथ तैयार किया गया है।

खाटूश्यामजी का फाल्गुन मेला 11 मार्च तक चलेगा, लेकिन एकादशी के मुख्य मेले को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ रही है। शनिवार दोपहर से ही भक्तों का तांता लगने लगा और रविवार को भीड़ कई गुना बढ़ गई। साप्ताहिक अवकाश और एकादशी के मुख्य मेले को देखते हुए प्रशासन और मंदिर कमेटी ने सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं।

मंदिर परिसर और आसपास श्रद्धालु भक्ति में लीन होकर ढोल-चंग और ढप की थाप पर नाचते-गाते नजर आ रहे हैं। बच्चे, युवा, महिलाएं और बुजुर्ग—हर कोई श्याम रंग में रंग चुका है। दान-पुण्य की भावना से भक्त भंडारों में सेवा दे रहे हैं, जरूरतमंदों को भोजन करा रहे हैं और गायों को चारा खिलाकर पुण्य अर्जित कर रहे हैं।

इस बार वीआईपी दर्शन बंद होने से आम भक्तों को दर्शन में अधिक सहूलियत मिल रही है। मंदिर के 14 प्रवेश मार्गों पर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी हुई हैं, लेकिन व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल रही हैं। भक्तजन पूरे उत्साह और उल्लास के साथ बाबा श्याम के दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं।