बॉक्स ऑफिस पर ‘किंगडम’ की शानदार शुरुआत, दर्शकों का जीता दिल

Spread the love

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘किंगडम’ ने रिलीज़ के पहले ही दिन, यानी गुरुवार को 15.50 करोड़ रुपये का दमदार कारोबार किया। गौर करने वाली बात ये है कि ‘किंगडम’ ने पहले दिन की कमाई में धनुष की ‘कुबेर’ (14.75 करोड़) और कमल हासन की ‘ठग लाइफ’ (15.5 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है। अब नजरें वीकेंड पर हैं, जब उम्मीद की जा रही है कि फिल्म की कमाई में और भी तेज उछाल देखने को मिलेगा।

फिल्म ‘किंगडम’ में विजय देवरकोंडा ने एक भारतीय गुप्तचर “सूरी” की भूमिका निभाई है, जो एक खतरनाक मिशन पर निकलता है। उनके एक्शन सीक्वेंस दर्शकों के बीच खासा चर्चा का विषय बन चुके हैं। इस स्पाई थ्रिलर को डायरेक्ट किया है गौतम तिन्नानुरी ने, जो इससे पहले शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर स्टारर ‘जर्सी’ (2022) के निर्देशन के लिए सराहे जा चुके हैं। फिल्म की कहानी भी गौतम ने खुद ही लिखी है। ‘किंगडम’ में विजय के साथ-साथ सत्यदेव और भाग्यश्री बोरसे भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।

____________