भूमि अधिग्रहण की मुआवजा राशि 178. 44 करोड़ रुपए वितरित

Spread the love

भूमि अधिग्रहण की मुआवजा राशि 178. 44 करोड़ रुपए वितरित

जयपुर, 7 मार्च (हि.स.)। सार्वजनिक निर्माण राज्य मंत्री डॉ मंजू बाघमार ने शुक्रवार को विधान सभा में कहा कि पीपल्दा विधान सभा क्षेत्र में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के निर्माण से काश्तकारों को उनकी भूमि अधिग्रहण की मुआवजा राशि 178. 44 करोड़ रुपए बांटी जा चुकी है। शेष काश्तकारों को मुआवजा राशि का शीघ्र भुगतान किया जाएगा।

शून्यकाल में सार्वजनिक निर्माण राज्य मंत्री ने चेतन पटेल कोलाना द्वारा ध्यान आकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से उठाए गए प्रश्न पर जवाब देते हुए कहा कि भारतमाला प्रोजेक्ट कोटा-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस हाइवे में क्षतिग्रस्त सड़कों का सुदृढ़ीकरण एवं नवीनीकरण की स्वीकृति जारी करना कार्यों की पारस्परिक प्राथमिकता पर निर्भर करेगा।

दीगोद तहसील क्षेत्र में इस सड़क परियोजना से प्रभावित मंदिरों की भूमि अवाप्त की गई जिसके मुआवजे की राशि देवस्थान विभाग उदयपुर (राज) को जमा करा दी गई है। इस क्षेत्र में बने सड़क अंडरपास में बरसात का पानी जमा होने की समस्या का स्थायी समाधान एक्सप्रेसवे की आरओडब्ल्यू में कच्ची ड्रेन के माध्यम से कर दिया गया है।

—————