जयपुर सहित आधा दर्जन शहरों में हल्की से मध्यम बारिश

Spread the love

जयपुर सहित आधा दर्जन शहरों में हल्की से मध्यम बारिश

जयपुर, 18 फ़रवरी (हि.स.)। एक कमजोर पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से मंगलवार को प्रदेश का मौसम बदला नजर आया। मंगलवार को जयपुर सहित करीब आधा दर्जन शहरों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। एक और पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने से 19-20 फरवरी को भी बारिश हो सकती है। 19 फरवरी के दिन इस सिस्टम का सबसे ज्यादा असर देखने को मिल सकता है। इस दिन बीकानेर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं ओले भी गिरने की आशंका है। 30-40 किमी की स्पीड से आंधी भी चलेगी। मंगलवार को 13 शहरों का दिन का तापमान 30 पार दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में सोमवार रात बाड़मेर में बारिश का दौर शुरू हुआ था। जो कि बाद में अलग-अलग जिलों तक पहुंच गया। मंगलवार सुबह जयपुर, चूरू, टोंक, सीकर, दौसा सहित कुछ अन्य स्थानों पर बारिश दर्ज की गई। चित्तौड़गढ़, डबोक, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, फलौदी, बीकानेर, नागौर, डूंगरपुर, जालौर, फतेहपुर, लूणकरणसर और प्रतापगढ़ का तापमान 30 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। 33.8 डिग्री के साथ बाड़मेर का दिन और 20.5 डिग्री के साथ नागोर की रात सबसे गर्म रही। नागौर, जोधपुर और बाड़मेर का रात का पारा 20 डिग्री के पार दर्ज किया गया।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 19 फरवरी को दोपहर बाद एक और नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बीकानेर संभाग व आसपास के क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ अचानक तेज हवाएं 30-40 किमी प्रतिघंटे, जयपुर व भरतपुर संभाग के क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। 20 फरवरी को भी राज्य के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश व 21 फरवरी से अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। सोमवार को राज्य में कहीं कहीं हल्की वर्षा दर्ज की गई। सर्वाधिक वर्षा लालसोट दौसा में 3.0 मिलीमीटर दर्ज की गई। राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आद्रता की औसत मात्रा 24 से 99 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई।

पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से सोमवार रात से ही जयपुर का मौसम बदलने लगा था और रात को ही आसमान में काले घने बादलों ने डेरा डाल लिया था। अलसुबह हवाएं चली और गर्जना के साथ करीब एक घंटे तक रह-रह कर हल्की बारिश होती रही। इससे हवा में ठंडक घुल गई। लोगों को दिन में भी हल्की सर्दी का अहसास हुआ। जयपुर में 1.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। बारिश के चलते सड़कों पर पानी बह निकला। जयपुर के दिन के तापमान में 2.1 और रात के तापमान में 0.7 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 27.4 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री दर्ज किया गया। बारिश का दौर 19 और 20 फरवरी को भी देखने को मिल सकता है।

—————