दमोह : मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के समर्थन में उतरा लोधी समाज

Spread the love

दमोह : मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के समर्थन में उतरा लोधी समाज

दमोह, 6 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता एवं मध्यप्रदेश शासन के पंचायत ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के समर्थन में लोधी क्षत्रीय समाज के अध्यक्ष भाव सिंह के नेतृत्व में बडी संख्या में लोधी समाज के लोगो ने गुरूवार को एक ज्ञापन महामहीम राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन दमोह कलेक्टर के माध्यम से सौंपा गया। इस अवसर पर खास बात यह थी कि लोेधी समाज के द्वारा सौंपे गये ज्ञापन मे अन्य जाति एवं समाज के लोगों ने भी सहभागिता करते हुये ज्ञापन का समर्थन किया।

विदित हो कि गत दिवस एवं समाजिक कार्यक्रम में मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा दिया गये भाषण पर कांग्रेस प्रहार कर रही है एवं इसको मुद्दा बनाकर कार्य कर रही है। धरना प्रदर्शन और पुतला दहन की योजना पर कांग्रेस कार्य कर रही है। वहीं लोधी क्षत्रीय समाज के अध्यक्ष भाव सिंह का कहना है कि प्रहलाद सिंह पटेल एक सर्वमान्य नेता हैं उन्होंने कबीर के दोहे का उल्लेख करते हुये अपनी बात कही है। समाज के बीच अपनी बात को रख उसको स्वालंबन की दिशा में कार्य करना गलत नहीं है। कार्यक्रम कोई राजनैतिक, प्रशासनिक और शासन का नहीं था यह समाजिक कार्यक्रम था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने गिरेवान में झांके। उन्होने कांग्रेस के नेताओं को दो टूक चेतावनी देते हुये कहा कि अगर वह प्रहलाद सिंह पटेल,लोधी क्षत्रीय समाज से माफी नहीं मांगते तो हम पूरे प्रदेश में बडे आंदोलन, धरना, प्रदर्शन और पुतला दहन करेंगे। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष प्रीति ठाकुर ने प्रहलाद सिंह पटेल हमारी समाज के संरक्षक हैं उनकी छबि को खराब करने के लिये कांग्रेस जो कार्य कर रही है वह निंदनीय है उन्होने कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी को चेतावनी देते हुये कहा कि आप के साथ भी हम सभी पूरे देश में वैसा कार्य करेंगे जो आपने प्रहलाद पटेल की छबि धूमिल करने के मामले में किया है।

भाजपा नेता सतीश तिवारी ने प्रहलाद सिंह पटेल को एक बडे जन नेता हैं उनकी छबि को धूमिल करके कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी राजनीति कर रहे हैं जो निंदनीय है। उन्होंने कहा मंत्री पटेल एक जमीन से जुडे नेता हैं उनकी जुवां पर स्वयं सरस्वती विराजमान होती है। उनका पूरा भाषण सुना जाये तो स्थिति स्पष्ट हो जायेगी कि उन्होंने क्या और किस तारतंभ में बोला।

—————