शिवपुरी: लाेकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, 23 हजार की रिश्वत लेते दो पटवारी रंगे हाथाें गिरफ्तार

Spread the love

शिवपुरी: लाेकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, 23 हजार की रिश्वत लेते दो पटवारी रंगे हाथाें गिरफ्तार

शिवपुरी, 20 फ़रवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश में लोकायुक्त की लगातार कार्रवाई के बाद भी भ्रष्टाचार के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। ताजा मामले में ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने शिवपुरी में 23 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पटवारी ने किसान से जमीन नामांतरण के नाम पर रिश्वत मांगी थी।

जानकारी के अनुसार फरियादी किसान शंकर लोधी निवासी छिरबाहा ने ग्वालियर लोकायुक्त में शिकायती आवेदन दिया था। अपनी शिकायत में उसने बताया कि हल्का पटवारी दिग्विजय सिंह परिहार ने नामांतरण और वसीयत के एवज में 40 हजार रुपये की रिश्वत मांगी है। इसके बाद मामला 25 हजार में सेटल हुआ। आराेपित पटवारी दाे हजार रूपये पहले ही वसूल चुका था। शिकायत उपरांत जांच में लोकायुक्त ने आराेपाें काे सही पाया। याेजना अनुसार गुरुवार काे रिश्वत की शेष राशि पटवारी को देनी थी। पटवारी दिग्विजय सिंह परिहार ने पैसों की रिश्वत लेने का ठिकाना किराए पर रह रहे दूसरे पटवारी प्रहलाद वर्मा के घर को बनाया था। जैसे ही शिकायतकर्ता ने उससे रिश्वत ली, वैसे ही दोनों पटवारियों को पकड़ लिया। इस कार्रवाई में सहयोगी पटवारी प्रहलाद वर्मा भी आरोपी बना है। लोकायुक्त ने दोनों पटवारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

लोकायुक्त निरीक्षक ब्रज मोहन नरवरिया ने बताया कि छिरवाहा निवासी शंकर लोधी ने लोकायुक्त ग्वालियर कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया था कि छिरवाहा हल्के के पटवारी दिग्विजय सिंह परिहार ने जमीन नामांतरण के बदले उससे 30 हजार रुपये मांगे थे। शिकायत का सत्यापन कराया गया, इसमें पता चला कि पटवारी दिग्विजय परिहार ने नामांतरण बदले 30 हजार की रिश्वत मांगी गई थी। लेकिन, वह 25 हजार रुपये की रिश्वत पर मान गया। वह इससे पहले दो हजार रुपये की रिश्वत ले चुका था। आज टीम ने पटवारी को दिग्विजय को अन्य पटवारी प्रह्लाद वर्मा के घर रिश्वत लेते गिरफ्तार किया हैं।

—————