लखनऊ स्टेशन पर ट्रेन चोर गिरफ्तार, 2 मोबाइल बरामद

Spread the love

लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों और प्लेटफार्म पर होने वाली चोरी, जहरखुरानी और मादक पदार्थों की तस्करी की घटनाओं को रोकने के लिए जीआरपी पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इस अभियान के दौरान एक शातिर चोर पकड़ा गया, जिसके पास से दो चोरी के मोबाइल फोन बरामद हुए। जीआरपी पुलिस के इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया कि पुलिस की ओर से लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें अंसार अली नाम का एक आरोपी पकड़ा गया।

आरोपी पर लगभग 5 महीने पहले चारबाग रेलवे स्टेशन से मोबाइल चोरी करने का आरोप है, जबकि 3 महीने पहले उसने रेलवे स्टेशन से एक बैग चोरी किया था, जिसमें मोबाइल फोन था। इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया कि आरोपी एक बहुत ही शातिर चोर है, जो ट्रेनों में यात्रियों के सो जाने और ट्रेन में चढ़ते समय यात्रियों को निशाना बनाकर मोबाइल, बैग सहित सामान की चोरी करता है। इससे पहले भी उसने कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है और जेल भी जा चुका है।

जीआरपी पुलिस का यह अभियान ट्रेनों और प्लेटफार्म पर होने वाली अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए काफी महत्वपूर्ण है। पुलिस की यह कार्रवाई यात्रियों को सुरक्षित यात्रा करने में मदद करेगी और अपराधियों को सख्त संदेश देगी।