प्रधानमंत्री ने योगी से महाकुंभ में आग लगने की घटना की जानकारी ली

Spread the love

प्रधानमंत्री ने योगी से महाकुंभ में आग लगने की घटना की जानकारी ली

महाकुंभ नगर, 19 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना की पूरी जानकारी ली। मुख्यमंत्री योगी ने उन्हें सम्पूर्ण तथ्यों से अवगत कराया है।

मुख्यमंत्री योगी ने प्रधानमंत्री मोदी को फोन पर बताया कि कुशल फायर ब्रिगेड एवं एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया गया है। कोई हताहत नहीं हुआ है और स्थिति नियंत्रण में है।

दरअसल, रविवार शाम काे जिस समय कुंभ मेला क्षेत्र में आग लगी थी, उस समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुंभ मेला क्षेत्र में ही मौजूद थे। महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में एक शिविर में आग लगने की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री याेगी मौके पर पहुंच गये।

घटना के संबंध में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मंदर ने बताया कि रविवार शाम 4:30 बजे कुंभ क्षेत्र सेक्टर 19 के गीता प्रेस में आग लगने की सूचना मिली थी। अग्निशमन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया है। स्थिति सामान्य है, किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।

—————